शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

सरदार शहर सैना भर्ती रैली आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक

बाडमेर, 4 सितम्बर। सरदार शहर सैना भर्ती रैली हेतु आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितम्बर तक खुली रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि सरदार शहर रैली में राजस्थान के जोधपुर, डंूगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाडमेर, जैसलमेर एवं नागौर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सैनिक डी फार्मा (सेना मेडिकल कोर) एवं सैनिक नर्सिग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट (वेटरनरी) पदों के लिए होगी। सेना में भर्ती की जगह और सही तारीख बाद में बताई जाएगी।
सैनिक डी फार्मा के लिए आयु 19 से 25 वर्ष तक, ऊचाई 170 से.मी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 से.मी. ($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10$2 अथवा उसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, अंग्रेजी और डी फार्मा सहित कुल 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो एवं उसका पंजीकरण राज्य फार्मेसी परिषद/भारतीय फार्मेसी परिषद से किया हुआ अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी भी जिन्होने बी फार्मा कुल 50 प्रतिशत अंको के साथ पास किया है एवं उनका पंजीकरण राज्य फार्मेसी परिषद/भारतीय फार्मेसी परिषद से किया हुआ है, आवेदन के लिए पात्र है। इसी प्रकार सैनिक नर्सिग असिस्टेंट/नर्सिग असिस्टेंट (वेटरनरी) के लिए आयु साढे सतरह से 23 वर्ष तक, ऊचाई 170 से.मी, वजन 50 किलो. एवं सीना 77 से.मी. ($5से.मी.फुलाव) तथा शैक्षिक योग्यता 10$2 इंटरमिडिएट परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान या प्राणीविज्ञान, वनस्पती विज्ञान और अंग्रेजी विषयों सहित कुल 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया होना अनिवार्य है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...