बुधवार, 20 मई 2020

कॉलेजो में आयोजित होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताए नेहरू एवं राजीव पूण्य तिथि पर होगा आयोजन


बाड़मेर, 20 मई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अन्तर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि 27 मई एवं स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई के अवसर पर राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय महाविद्यालयों के विद्याथियों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड ने बताया कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के दिन ‘‘बापू के सपनों का भारत‘‘ विषय पर ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता एवं 27 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर अहिंसा एवं युवा विषय पर ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
     उन्होेंने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पेंटिंग 21 मई को सायं 4 बजे तक महाविद्यालय की ई-मेल पर डाल सकेंगे। छात्रों को इसके लिए पृथक से एक व्हाट्सएप नम्बर उपलब्ध करवाया जाएगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...