बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

एयरफील्ड एनवायमेन्ट समिति की बैठक

वायु सेना क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त रखने के पुख्ता प्रबंध के निर्देश


बाड़मेर, 5 फरवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की अध्यक्षता में एयर फील्ड एनवायमेन्ट मैनेजमेन्ट समिति की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान वायु सेना क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त रखने को रणनीति बनाई गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि बाड़मेर जिला सीमावर्ती जिला है इसलिए यहां स्थित रक्षा संस्थानों विशेषकर वायु सेना क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त रखना अति आवश्यक है। इस संबंध में सभी विभाग अपने दायित्व सुनिश्चित करें। वायु सेना क्षेत्र के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी, कचरा व अवैध निर्माण एवं अवैध खनन  पूरी तरह से प्रतिबंधित है, ताकि उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होने इस दौरान  उत्त्तरलाई वायु सेना क्षेत्र के आसपास इकट्ठे हुए कचरे के कारण पक्षियों एवं पशुओं द्वारा अवरोध पैदा करने की चर्चा के दौरान नगरपरिषद आयुक्त तथा विकास अधिकारी बाड़मेर को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे कचरे डालने की व्यवस्था का स्थान अन्य जगह मुकरर्र करने की कार्यवाही करे ताकि कोई दुर्घटना की संभावना न रहे। वायु सेना क्षेत्र के आस पास मृत पशुओं को नहीं डाले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि मृत पशुओं को खड्डा खोदकर जमींदोज करने की कार्यवाही हेतु प्रयास करे।
जिला कलक्टर ने उत्तरलाई वायु सेना क्षेत्र के आसपास हो रहे अवैध खनन कार्यो कोे तुरन्त बंद करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने खनन अभियंता को हिदायत दी कि अवैध खनन कार्य पर निगरानी रखें तथा कोई भी अवैध खनन कार्य करते हुए पाया जाए तो उसके विरूद्ध कार्यवाई की जाए। उन्होंने माईनिंग इंजिनियर को इसकी समय-समय पर चैकिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, खनन अभियन्ता गोवर्धन राम, अधिक्षण अभियन्ता हेमंत चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...