बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

हज यात्रा-2020

आवेदन  22 फरवरी तक


बाड़मेर, 5 फरवरी। हज यात्रा -2020 पर जाने वाले इच्छुक (स्वयं सेवक) सरकारी सेवा में सेवारत स्थाई मुस्लिम अधिकारी एवं कर्मचारियों से 22 फरवरी 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी आयु 31 मई 2020 को 25 से 58 वर्ष हो तथा हज, उमरा किया हुआ हो, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य उत्तम हो एवं सार्वजनिक गतिविधियों के प्रबन्धन का अनुभव हो तथा अरबी भाषा का ज्ञान रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी।  
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदको द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरा जाना अनिवार्य है जो हज कमेटी ऑफ  इण्डिया, मुम्बई की वेबसाईट ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयु प्रमाण पत्र, विभाग का परिचय पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, हज उमरा का प्रमाण पत्र, विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर राजस्थान स्टेट हज कमेटी, जयपुर को भिजवाया जाना आवश्यक है।
खान ने बताया कि आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कमी होने पर आवेदन पत्र स्वतः निरस्त हो जायेगा, जिसके लिये आवेदक स्वयं जवाब देह होगा। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाईट  ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद के हज 2020 के सर्कुलर नम्बर 08 से प्राप्त किये जा सकते है।
खान ने बताया कि निर्धारित योग्यताएं रखने वाले इच्छुक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने आवेदन पत्र पूर्ण विवरण मय फोटो के निर्धारित प्रपत्र में अपने विभागाध्यक्ष से अग्रेषित कराकर 22 फरवरी, 2020 को सायं 5 बजे तक अधिशाषी अधिकारी राजस्थान स्टेट हज कमेटी, शासन सचिवालय जयपुर को पहुंचाना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...