सोमवार, 20 जनवरी 2020

सैन्य शस्त्रों की जीवन्त प्रदर्शनी शुक्रवार से


बाड़मेर, 20 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा राजकीय स्नातकौतर महाविद्यालय के मैदान में सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत सैन्य अस्त्र-शस्त्रों तथा टैंकों की 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय जीवन्त प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय थल सेना द्वारा 24 से 26 जनवरी तक 3 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित कराने का निर्णय किया गया है। इसमें सेना के छोटे-बडें हथियार, अस्त्र-शस्त्र, टैंक आदि प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होने उक्त प्रदर्शनी में आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...