सोमवार, 20 जनवरी 2020

द्वितीय चरण के मतदान के लिए एरिया मजिस्टेªट नियुक्त


बाडमेर, 20 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप द्वारा एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु द्वितीय चरण की सिणधरी, बाड़मेर ग्रामीण, गडरारोड एवं पायला कला पंचायत समितियों के लिए पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किए जाकर जोन क्षेत्रों का आवंटन किया गया है।
आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट सिणधरी श्रीमती कंचन कंवर को सिणधरी पंचायत समिति के जोन संख्या 91 से 94, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट सिणधरी श्रीमती ममता लहुआ को सिणधरी पंचायत समिति के जोन संख्या 99 से 103, उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बाड़मेर नीरज मिश्र को बाडमेर ग्रामीण के जोन संख्या 117 से 123, नायब तहसीलदार प्रथम तहसील बाडमेर प्रेमसिंह को बाडमेर ग्रामीण के जोन संख्या 124 से 130, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट शिव रामसिंह को गडरारोड पंचायत समिति के जोन संख्या 148 से 152, 154 व 156, उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट रामसर सुनील कुमार चौहान को गडरारोड पंचायत समिति के जोन संख्या 144 से 147, 153 व 155 तथा उपखण्ड मजिस्टेªट एवं कार्यपालक मजिस्टेªट सिवाना प्रमोद सिरवी को पायला कला पंचायत समिति के जोन संख्या 100 से 103 के लिए पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
उक्त पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट अपने आवंटित क्षेत्र का भ्रमण कर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की पंचायत समितियों का ऑल ओवर सुपरविजन करेंगे।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...