मंगलवार, 20 अगस्त 2019

पुलिस अंतर रेंज एथलेटिक्स क्रांस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ


                बाड़मेर, 20 अगस्त। राजस्थान पुलिस अंतर रेंज पुरुष एवं महिला वर्ग एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को किया। इस अंतर रंेज खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर, जोधपुर, जयपुर, जयपुर आयुक्तालय, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, आरएसी रेंज की टीमें भाग ले रही है।
                पुलिस लाइन मैदान मंे आयोजित शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्हांेने कहा कि खेल शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्हांेने राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवंसिंह भाटी एवं कांस्टेबल दौलाराम तथा गोमाराम को बधाई दी। आयोजन सचिव पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने टीम कोच प्रभारियों,खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने 100 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ,बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, वायुसेना एवं सेना, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...