मंगलवार, 20 अगस्त 2019

आकस्मिक निरीक्षण मंे 86 कार्मिक अनुपस्थित मिले


                बाड़मेर, 20 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयांे की उपस्थिति पंजिकाओं की जांच की। इस दौरान 86 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
                सहायक शासन सचिव अनिल चतुर्वेदी के नेतृत्व मंे राजेन्द्र कुमार शर्मा, शिवकुमार सैनी एवं मोहम्मद ने बाड़मेर जिले के निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयांे के उपस्थिति रजिस्टरांे की जांच की। इस दौरान जिला स्तर पर 118 राजपत्रित अधिकारियांे मंे से 24 एवं 482 अराजपत्रित कर्मचारियांे मंे से 62 कार्मिकांे के अनुपस्थित मिलने पर उनकी रजिस्टर मंे अनुपस्थिति दर्ज की गई। बाड़मेर जिले मंे अनुपस्थिति का प्रतिशत 14.33 एवं राजपत्रित तथा अराजपत्रित कार्मिकांे की अनुपस्थिति का प्रतिशत क्रमशः 20.33 एवं 12.86 फीसदी रहा। निरीक्षण दल ने बाड़मेर जिले के पुलिस, परिवहन, जलदाय विभाग, स्वायत शासन विभाग, पंचायतीराज, राजस्व विभाग, डिस्काम एवं खान विभाग से संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणांे के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियांे से आवश्यक विचार-विमर्श भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...