सोमवार, 16 सितंबर 2019

जिला कलक्टर गुप्ता ने लिया तैयारियांे का जायजा

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे चार दिवसीय कार्यक्रम बुधवार से 

बाड़मेर, 16 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे राजकीय महाविद्यालय मंे बुधवार को हजारांे विद्यार्थी महात्मा गांधी की आकृति बनाएंगे। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को इसकी तैयारियांे का जायजा लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियांे कोे आवश्यक निर्देश दिए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे बुधवार से चार दिवसीय कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसकी शुरूआत राजकीय महाविद्यालय मंे महात्मा गांधी की आकृति बनाने के साथ होगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को राजकीय महाविद्यालय परिसर मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हांेने कार्यस्थल पर छाया, पानी की माकूल इंतजाम करने के साथ एलईडी लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने डा. रामेश्वरी चौधरी से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनानेे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...