बुधवार, 25 सितंबर 2019

मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना परामर्श कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 25 सितंबर। राजकीय महाविद्यालय मंे राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के माध्यम से रोजगारोन्मुख विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी भानुप्रताप सिंह चारण ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत 39 कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इनमंे सहभागिता के जरिए महाविद्यालयांे मंे अध्ययनरत विद्यार्थी रोजगार प्राप्ति के लिए कुशलता हासिल कर सकते है। उन्हांेने कहा कि इन कौशल कार्यक्रमांे मंे विद्यार्थियांे मंे अतिरिक्त दक्षता प्राप्त होगी। प्राचार्य प्रो. मनोहरलाल गर्ग ने कहा कि यह पाठयक्रम महाविद्यालय मंे ही नियमित कक्षाआंे की समाप्ति के अन्तर्गत आयोजित होंगे। जो पूर्णतया निःशुल्क रहेंगे। जिला कौशल एवं आजीविका के अधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि इन पाठयक्रमांे से संबंधित समस्त सुविधाएं निगम की ओर से मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान इन कोर्सेज मंे भाग लेने वाले विद्यार्थियांे ने प्रश्न पूछकर अपनी शंका का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन डा.सोहनराज परमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...