बुधवार, 25 सितंबर 2019

महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित होंगे तीन रक्तदान शिविर

बाड़मेर, 25 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे दो अक्टूबर को बाड़मेर जिले मंे तीन स्थानांे पर रक्तदान शिविरांे का आयोजन होगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि 2 अक्टूबर को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर, पुलिस लाइन बाड़मेर एवं राजकीय एमबीआर महाविद्यालय बालोतरा मंे रक्तदान शिविरांे का आयोजन होगा। इसके लिए क्रमशः उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीपन, बीसीएमओ डा.अहसान अली मोमीन एवं बालोतरा बीसीएमओ डा. आर. आर.सुथार को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि रक्तदान शिविरांे के आयोजन से पूर्व शिविर प्रभारियांे एवं ब्लक बैंक प्रभारियांे को शिविर स्थल का भ्रमण कर संबंधित प्राचार्य एवं संचित निरीक्षक से संपर्क कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जिला रक्तदान समिति अधिकाधिक आनलाइन रक्तदाता संकल्प पत्रांे को भरवाने का कार्य करेगी। चोधरी ने बताया कि रक्तदान शिविरांे के आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू की गई है। इन शिविरांे मंे अधिकाधिक रक्तदाताआंे की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है।
विद्यालयों में होंगे विशेष आयोजनः राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की 150 वीं जयंती राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में स्थानीय जन समुदाय की व्यापक भागीदारी से मनाई जाएगी। इसके तहत गांधी जयंती पर विद्यालयों में सर्वधर्म प्रार्थना, गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम, उनके विचारों एवं मूल्यों पर आधारित एकांकी, नाटक, भाषण के साथ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में प्लास्टिक कचरा संग्रहण के लिए श्रम दान किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...