सोमवार, 2 सितंबर 2019

स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरीःकच्छवाहा

विधिक जागरूकता के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

बाड़मेर, 02 सितंबर। स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है। बाड़मेर जिले का नाम शहीदांे, सैनिकांे तथा तेल उत्पादन को लेकर सुर्खियांे मंे रहता है। होनहार खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं देश मंे बाड़मेर जिले का नाम रोशन करें। विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने सोमवार को आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताआंे के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। 
जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने कहा कि मौजूदा समय मंे अभिभावकांे का जोर अक्सर अच्छे मार्क्स लाने पर रहता है। लेकिन अध्ययन के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। इसके जरिए अध्ययन के प्रति एकाग्रता विकसित होती है। कच्छवाहा ने कहा कि विद्यार्थी खेल गतिविधियांे मंे सक्रिय भागीदारी निभाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण एवं पोलीथिन की रोकथाम मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताआंे मंे हार-जीत होती रहती है। इसको लेकर किसी तरह का अफसोस नहीं करें। उन्हांेने खिलाडि़यांे से नियमांे की पालना करते हुए खेलने की अपील की। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने ध्वजारोहण के जरिए खेलकूद प्रतियोगिताआंे का शुभारंभ किया। उन्हांेने मार्चपास्ट को सलामी दी। शुभारंभ समारोह मंे जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह राठौड़ ने खिलाडि़यांे को मशाल देकर रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान ने खेलकूद प्रतियोगिताआंे के आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक नागरिक विधिक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए विधिक सेवा समिति का गठन किया गया है। इसके जरिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्हांेने श्रमिक कल्याण के साथ अन्य कल्याणकारी योजनाआंे तथा विधिक प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताआंे के संयोजक मोहनलाल जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिताआंे मंे 17 पंचायत समितियांे के 491 छात्र एवं 270 छात्राएं भाग ले रहे है। उन्हांेने इस आयोजन मंे सहयोग के लिए सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. रामेश्वरी चौधरी ने प्रतियोगिताआंे के आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शुभारंभ समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए पर्यावरण संरक्षण, पोलीथिन की रोकथाम का संदेश दिया। आदर्श स्टेडियम मंे सोमवार को खो-खो, कबडडी, फूटबाल समेत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताआंे के मुकाबले हुए। जिला विविध सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग तथा संभाग स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रॉज मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...