मंगलवार, 3 सितंबर 2019

बुधवार को 17 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर ,03 सितंबर। बाड़मेर जिले में बुधवार को 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत जैसार, सिवाना में धारणा, शिव में कानासर, बालोतरा मंे जसोल, बायतू मंे कोलू, बाड़मेर मंे मीठडा, कगाऊ, धोरीमना में भीलों की ढाणी कला, सिणधरी मंे मोतीसरा, सेड़वा में सेड़वा, कुन्दनपुरा, धनाऊ में पवारिया तला, गुड़ामालानी मंे मंगले की बेरी, गिड़ा में परेउ, गडरारोड़ मंे गडरारोड, समदडी में मजल, पाटोदी में खन्नौडा, कल्याणपुर में छाछरलाई कला एवं रामसर में भाचभर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...