सोमवार, 2 सितंबर 2019

आंगनवाली केन्द्रों में कार्ययोजना बनाकर पौधारोपण के निर्देश

पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा 


बाड़मेर, 2 सितंबर। जिले में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने वर्षा ऋतु के मध्यनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी को जिले में सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर कार्ययोजना बनाकर शीध्र पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हैण्डपम्प एवं टयुबवेल खुदाई कार्य की प्रगति कीे जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता हेमन्त चौधरी ने बताया कि 101 हैण्डपम्प खोदे जा चुके है, जिसमें से 82 कमीशण्ड किए जा चुके है। इसी तरह 94 टयुबवेल खोदे जाकर 82 कमीशण्ड किए गए है। उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट से विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की जानकारी ली तथा बकाया बकाया विद्युत कनेक्शन शीध्र करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत मे कार्य चल रहा है, उस ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के बाद दूसरी ग्राम पंचायत का कार्य शुरू करें। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त टीमें लगाकर कार्य शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया कृषि कनेक्शन एवं पेयजल योजनाओं के कनेक्शन शीध्र करवाने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बरसात के मौसम के मध्यनजर रसद विभाग के अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं तथा केरोसीन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को कोषाधिकारी से सम्पर्क कर 18 से 45 वर्ष तक की विधवा महिला पेंशनर की सूची प्राप्त कर जिन विधवा महिला पेंशनर के बच्चे स्कूल जाते है तथा पालनहार योजना से वंचित है, ऐसे बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं, प्रभारी सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की जाकर लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, उप निदेशक कृषि विस्तार किशोरीलाल वर्मा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, अधिशाषी अभियन्ता महावीर बोहरा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...