रविवार, 18 अगस्त 2019

बाड़मेर मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर सोमवार से


                बाड़मेर, 18 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे की शुरूआत सोमवार से होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होनेे इन षिविरांे मंे विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित किए जाएंगे। इन षिविरांे मंे अधिकाधिक जन प्रतिनिधियांे से भी भागीदारी सुनिष्चित करने का अनुरोध किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे 2 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। इन शिविरों में आमजन को पट्टा वितरण का कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी कार्य, श्रमिक कार्ड, चारागाह विकास, सड़क विकास, मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान विकास से संबंधित कार्य किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इन शिविरों में पीएम आवास योजना 2019-20 के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य की स्वीकृति जारी कर लाभार्थी को प्रथम किश्त दी जाएगी। राजीविका की ओर से स्वयं सहायता समूह का गठन कर बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता दिलवाई जाएगी। इसके अलावा पंचायत समिति मुख्यालय पर अम्बेडकर भवन का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि आवंटन, प्रत्येक ग्राम का विलेज मास्टर प्लान तैयार करने एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
रतनू ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। इन शिविरों में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से संबंधित विभागों के कार्य किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 19 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति मंे आकोड़ा, सिवाना मंे मेली, षिव मंे बीसूकला, बालोतरा मंे असाड़ा, बायतू मंे माधासर, बाड़मेर मंे राणीगांव, धोरीमन्ना मंे खूमे की बेरी, सिणधरी मंे अरणियाली महेचान, धनाउ मंे अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, गुड़ामालानी मंे आलपुरा, गिड़ा मंे गिड़ा, गडरारोड़ मंे राणासर, समदडी मंे जेठंतरी, पाटोदी मंे सांभरा, कल्याणपुर मंे उमरलाई, रामसर में रामसर ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर आयोजित होंगे। रतनू ने बताया कि विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि इन शिविरांे मंे जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के साथ राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य संपादित करवाकर आमजन को राहत प्रदान करवाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...