रविवार, 18 अगस्त 2019

केम्पस प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन 19 अगस्त से


                बाडमेर,18 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती हेतु चयन के लिए 19 अगस्त से पंचायत समिति मुख्यालयों पर केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने भवानी प्रताप चारण बताया कि 19 अगस्त को विकास अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय सिवाना, 20 को गुडामालानी, 21 को बालोतरा, 22 को सिणधरी, 23 को समदडी, 24 को सेडवा, 25 को चौहटन, 26 को शिव, 28 को बायतु, 29 को पाटौदी, 30 को कल्याणपुर, 1 सितम्बर को रामसर एवं 2 सितम्बर को बाडमेर पंचायत समिति मुख्यालय पर केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए प्रार्थी की लम्बाई 170 सेमी, वजन 55 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। सुरक्षा गार्ड को 12000 से 15000 रूपये तक एवं सुपरवाईजर को 14000 से 18000 हजार रूपये वेतनमान, पी.एफ., ग्रेच्युटी, बोनस, ईएसआई, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन आदि की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...