गुरुवार, 1 अगस्त 2019

जल का दुरूपयोग रोके,आने वाली पीढ़ी के लिए बचाएः दैय्या

विद्यार्थियांे को जल संरक्षण के साथ शिक्षा के महत्व से रूबरू कराया

बाड़मेर, 01 अगस्त। आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाने के साथ इसका दुरूपयोग रोकने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। विद्यार्थियांे के साथ अभिभावक इसमंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदरा मंे केयर्न इंडिया वेदांता तथा युवा अनस्टोपेबल की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य पब्बाराम दैय्या ने यह बात कही।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पब्बाराम दैय्या ने विद्यार्थियांे एवं अभिभावकांे को जल संरक्षण के साथ स्वयं तथा आस पड़ौस मंे रहने वाले बच्चांे को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प दिलाया। इस दौरान युवा अनस्टोपेबल की मुख्य प्रशिक्षक जास्मीन पोपट ने वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियांे एवं अभिभावकांे से चर्चा करते हुए कहा कि अभिभावक नियमित रूप से प्रतिदिन कुछ समय अपने बच्चांे को दें। साथ ही अध्यापकांे से संपर्क मंे रहते हुए बच्चांे की प्रगति के बारे मंे जानकारी लेते रहे। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष चेलाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह राउप्रावि सर का पार, कवास मंे आयोजित एसएमसी बैठक के दौरान अभिभावकांे को प्रवेशोत्सव के बारे मंे जानकारी दी गई। इस दौरान जास्मीन पोपट ने कहा कि अभिभावक बच्चांे का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे। उनको कराए गए शिक्षण कार्य की जानकारी लेने के साथ बच्चांे को सही राह दिखाएं। ताकि वे मजबूत एवं स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। प्रधानाध्यापक प्रेमाराम चौधरी ने आभार जताते हुए स्वच्छता एवं जल संरक्षण के अभियान मंे अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान युवा अनस्टोपेबल के जिला समन्वयक अभिषेक चौधरी ने वर्तमान परिपेक्ष्य मंे शिक्षा के महत्व तथा जल संरक्षण के बारे मंे विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान एसएमसी सदस्य ओमप्रकाश भील, तिलाराम माली, हुकमाराम माली, कमलादेवी, किस्तुराराम, पुष्पादेवी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...