गुरुवार, 1 अगस्त 2019

1.39 लाख किसानांे ने कराया 20.12 करोड़ का खरीफ फसल बीमा

बाड़मेर, 01 अगस्त। दी बाड़मेर संेट्रल कापरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाआंे मंे खरीफ की फसल के लिए 1.39 लाख किसानांे ने 20.12 करोड़ का बीमा कराया है।
प्रशासक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक की 20 शाखाआंे मंे 1 लाख 39 हजार 261 किसानांे ने 20 करोड़ 12 लाख 58 हजार 366 रूपए का खरीफ फसल बीमा करवाया है। उनके मुताबिक बायतू शाखा मंे 7210 किसानांे ने 1.18 करोड़, बालोतरा द्वितीय मंे 10435 किसानांे ने 1.39 करोड़, बाटाडू मंे 6077 ने 1.06 करोड़, चौहटन मंे 9652 ने 1.33 करोड़, धोरीमन्ना मंे 11667 ने 1.55 करोड़, गडरारोड़ मंे 5354 ने 79 लाख, गिड़ा मंे 5889 ने 92 लाख, गुड़ामालानी मंे 5793 ने 71 लाख, कल्याणपुर मंे 4393 ने 71 लाख, बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी शाखा से 7638 किसानांे ने 1.15 करोड़ का फसल बीमा कराया। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि नोखड़ा शाखा से 5194 किसानांे ने 65 लाख, पादरू मंे 4387 ने 39 लाख, पाटोदी मंे 5772 किसानांे ने 75 लाख, रामसर मंे 6215 ने 1.09 करोड़, समदड़ी मंे 4116 ने 47 लाख, सवाउ पदमसिंह मंे 6586 ने 1.19 करोड़, सेड़वा मंे 5083 ने 70 लाख, शिव मंे 11164 ने 1.65 करोड़ एवं सिवाना शाखा मंे 2908 किसानांे ने 27 लाख का फसल बीमा करवाया। प्रबंध निदेशक हरीराम पूनिया ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे फसल बीमा के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड अधिसूचित करने के साथ इसकी अधिसूचना 17 जुलाई को जारी की गई। उनके मुताबिक खरीफ फसल बीमा के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ बैंक की समस्त शाखाआंे मंे पुख्ता इंतजाम किए गए। उन्हांेने बताया कि मूंग एवं तिल मंे 5 अगस्त, ज्वार, मोंठ, ग्वार मंे 15 अगस्त तक बोई गई फसल भी बीमा मंे कवर हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...