शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

तीर्थ यात्रा पर जाएंगे बाड़मेर जिले के 164 वरिष्ठ नागरिक


जिला स्तर पर वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की ऑनलाइन लॉटरी निकाली

       बाड़मेर, 09 अगस्त। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के तहत भरे गए आवेदन पत्रों की शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की उपस्थिति मंे लॉटरी निकाली गई। इस दौरान ऑनलाइन लॉटरी के जरिए हवाई एवं रेल से तीर्थ यात्रा पर जाने वाले 164 वरिष्ठ नागरिकांे की सूची को अंतिम रूप दिया गया।
       जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी,पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक नवल किशोर,देवस्थान विभाग के प्रतिनिधि हेमंत कुमार की उपस्थिति मंे तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकांे की लॉटरी निकाली गई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत 1540 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमंे से 164 लोगांे का तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया। इसमंे 82  हवाई यात्रा एवं 82 यात्री रेल के जरिए तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। उन्हांेने तीर्थ यात्रा के लिए चयनित होने वाले वरिष्ठ नागरिकांे को बधाई देते हुए बताया कि इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार माकूल इंतजाम किए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...