मंगलवार, 2 जुलाई 2019

सामुदायिक बाल सभाआंे का आयोजन,नव प्रवेशित बच्चांे का अभिनंदन

राजकीय विद्यालयांे मंे आयोजित बाल सभाआंे मंे शामिल हुए जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी


बाड़मेर,02 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे शिक्षा मंे जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को सामुदायिक बाल सभाआंे का आयोजन हुआ। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने नव प्रवेशित बच्चांे का अभिनंदन करने के साथ केरियर संबंधित मार्गदर्शन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा मंे आयोजित सामुदायिक बाल सभा मंे शामिल हुए। उन्हांेने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि वे स्वयं सरकारी स्कूल मंे पढ़े हुए है और मौजूदा समय मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर है। सरकारी स्कूलांे मंे किसी तरह की कोई कमी नहीं होती। उन्हांेने कहा कि अभिभावक अपने बच्चांे को सरकारी स्कूल मंे भेजने मंे संकोच नहीं करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश शर्मा ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। सामुदायिक बाल सभा को लेकर ग्रामीणांे मंे खासा उत्साह देखा गया। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपूरड़ी मंे आयोजित सामुदायिक बाल सभा मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि शिक्षक-अभिभावक के मध्य दूरी मिटाने के साथ आमजन की शिक्षा में सीधे भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सामुदायिक बाल सभाआंे का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने ग्रामीणांे से आसपास मंे रहने वाले समस्त बच्चांे का विद्यालयांे मंे नामांकन करवाने का अनुरोध किया। उन्हांेने प्रतिभावान विद्यार्थियांे को सम्मानित करने के साथ केरियर संबंधित मार्गदर्शन दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य रश्मिकांत मेहता, समाजसेवी रामसिंह बोथिया समेत अन्य अतिथियांे ने संबोधित किया। बाल सभा के उपरांत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं कपूरड़ी ग्राम पंचायत परिसर मंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, सरपंच अनिता कंवर, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ एवं गणमान्य नागरिकांे ने पौधारोपण किया। इधर,बाड़मेर जिले भर मंे राजकीय विद्यालयांे मंे मंगलवार को प्रातः 8 से 11 बजे तक सामुदायिक बालसभाएं आयोजित हुई। जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने इसमंे शिरकत करने के साथ राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए सहयोग करने की अपील की। बाल सभाआंे मंे विद्यार्थियांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित करनेे के साथ राजीव गांधी केरियर पोर्टल के जरिए केरियर संबंधित जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...