मंगलवार, 9 जुलाई 2019

जसोल दुखांतिका के पीडि़तांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 09 जुलाई। जसोल दुखांतिका के घायलांे को उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख 86 हजार 800 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक सामान्य घायल पिंकी पुत्री भंवरदास संत निवासी जसोल, भावेश कुमार पुत्र अनिल कुमार जैन निवासी अमरपुरा जसोल, गीता कंवर पत्नी ईश्वरदान निवासी बालोतरा, बगदाराम पुत्र रावताराम प्रजापत निवासी जसोल, यशोदा पत्नी रामदास निवासी जासोल तथा शिवकंवर पत्नी मनोहरसिंह राजपूत निवासी जसोल को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2500-2500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह सामान्य घायल श्रीमती मीनादेवी पत्नी पारसमल निवासी जसोल, पांचीदेवी पत्नी धर्माराम घांची निवासी जसोल, हीराराम मुत्र उकाराम निवासी भील बस्ती तिलवाडा, उकादेवी पत्नी हंसराज निवासी जसोल, देवीलाल पुत्र सिरेमल प्रजापत निवासी बडला चौक जसोल, छगनलाल पुत्र सोनाराम प्रजापत निवासी मालियों का वास जसोल, बालकंवर पत्नी आम्बसिंह श्रीमाली निवासी मनणावास, सुन्दरदेवी पत्नी सांवतराम निवासी जसोल, सुशीलादेवी पत्नि किशोर कुमार निवासी जसोल, बाबूलाल पुत्र जोधाराम माली निवासी जसोल तथा सरला सोनी पत्नी गिरधारीलाल सोनी निवासी कमला नेहरू नगर जोधपुर को 2500-2500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आदेश के मुताबिक गंभीर घायल खीमसिंह पुत्र रूपसिंह रावणा राजपुत निवासी जसोल, सूरजदेवी पत्नी ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी जसोल, काशीराम पुत्र रामचन्द्र निवासी जसोल, हंजादेवी पत्नी हेमाराम निवासी जसोल, दलपतसिंह पुत्र किशनसिंह निवासी रामसर, काशीराम पुत्र भेरूबक्श निवासी लातुर मुरूड महाराष्ट्र तथा धर्माराम पुत्र तुलछाराम निवासी जसोल को 20-20 हजार रूपए तथा घायल गिरधारीलाल पुत्र मेवाराम निवासी कमला नेहरू नगर जोधपुर को 4300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...