सोमवार, 8 जुलाई 2019

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे को प्राथमिकता से निस्तारित करेंःगुप्ता

आदर्श स्टेडियम मंे फाउंटेन के साथ अन्य सुविधाआंे का होगा विस्तार

बाड़मेर, 08 जुलाई। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इसकी प्रत्येक सप्ताह मंे दो मर्तबा समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विभागीय अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतांे की व्यक्तिशः मोनेटरिंग करते हुए निस्तारित करें। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए आमजन को वृहद स्तर पर राहत देने का प्रयास किया जाए। उन्हांेने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे की विभागवार जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए निष्पादित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने अभावग्रस्त इलाकांे मंे पेयजल परिवहन के बारे मंे जानकारी लेते हुए मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नगर परिषद के अधिकारियांे को जैसलमेर रोड़ पर बीएसएफ के सामने सड़क पर गडडे सही करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम को समस्त विद्यालयांे के संस्था प्रधानांे को विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने संबंधित निर्देश देने के लिए पत्र लिखने के लिए कहा। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे से कहा कि शत-प्रतिशत विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन आवश्यक रूप से कराया जाएं। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरी लाल ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4580 मैट्रिक टन फर्टीलाइजर उपलब्ध है। किसानांे को बीज वितरित किए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक श्मशान घाट मंे अंतिम संस्कार के लिए आने वाले आमजन के लिए स्नानघर प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त पवन मीणा ने बताया कि आगामी दिनांे मंे महावीर पार्क मंे सेल्फी प्वाइंट, टॉय ट्रेन तथा ओपन जिम शुरू कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने आदर्श स्टेडियम मंे फाउंटेन एवं अन्य सुविधाएं प्रारंभ करवाने के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, आयुक्त पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट,हरिकृष्ण,अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...