सोमवार, 15 जुलाई 2019

प्रभात फेरी निकालकर दिया जल संरक्षण का संदेश

बाड़मेर जिले में जल शक्ति अभियान के तहत हुए कई आयोजन


बाड़मेर,15 जुलाई। जल शक्ति अभियान के तहत बाड़मेर जिला मुख्यालय सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकालकर आमजन को जल संरक्षण का संदेश दिया।
जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल से मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रभात फेरी विवेकानंद सर्किल, स्टेशन रोड़, अहिंसा चौराहे से होते हुए वापिस भगवान महावीर टाऊन हॉल पहुंची। इसमें शामिल एनसीसी कैडेट्स, स्काउट - गाइड के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पानी को बचाने, वर्षा जल संचयन करने, पेड़ पौधे लगाने, पानी की रक्षा, देश की सुरक्षा। पानी है जीवन की आस,पानी को बचाने का करो प्रयास। बिना पानी जीवन बदहाली ,पानी से है हरियाली। पानी है जीवन, संरक्षण है भविष्य। जल है असली सोना इसे नहीं है कभी खोना, जैसी तख्तियां लेकर आमजन को जल संरक्षण एवं स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई, मोहनलाल मीणा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह सोढा, अस्सिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, उप निदेशक किशोरी लाल वर्मा, एनसीसी के प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर, सीओ स्काउट योगेन्द्र सिंह ,सहायक निदेशक एन सी चन्द्रोदय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाब सिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए पानी को बचाने एवं संरक्षित करने का संदेश दिया। इससे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू एवं अन्य विभागीय अधिकारियों ने महिलाओं की ओर से बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...