सोमवार, 15 जुलाई 2019

जल शक्ति अभियान मंे आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएंःयादव

राउमावि भाड़खा मंे 111 पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बाड़मेर, 15 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे बारिश के पानी को सहेजने की परंपरा रही है। इसको बरकरार रखने के साथ जल शक्ति अभियान मंे आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएं। जन भागीदारी के बिना किसी भी अभियान की क्रियान्विति नहीं की जा सकती। जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव ने सोमवार को राउमावि भाड़खा मंे जल शक्ति अभियान के तहत सघन पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणांे को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान विद्यालय परिसर मंे 111 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर केन्द्रीय नोडल अधिकारी भानुप्रताप यादव ने कहा कि पानी सबके लिए जरूरी है। इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे बड़े शहरांे मंे पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आगामी दिनांे मंे यह समस्या विकराल नहीं हो,इसके लिए आमजन को जागरूक होने के साथ वर्षा जल को संरक्षित करने की दिशा मंे प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि जल शक्ति अभियान के तहत पौधारोपण मात्र उद्देश्य नही होना चाहिए, बल्कि लगाए गए पौधांे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी की एक बूंद व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। इस दिशा में बच्चों को स्वयं जाग्रत होने के साथ ही अपने परिवार जनों को भी जाग्रत करने की पहल करनी होगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बाड़मेर जिले मंे जल संरक्षण के लिहाज से किए गए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियां काफी विकट है। उन्हांेने जल शक्ति अभियान के तहत वृहद स्तर पर पौधारोपण एवं जल संरक्षण की क्रियान्विति सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान केन्द्रीय दल मंे शामिल गृह विभाग के सहायक सचिव देवेन्द्र कुमार, एस.के.मीणा, निदेशक निरंजनलाल, उदयन वरूण, उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह ने जल शक्ति अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत मंे बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन गोरधनराम ने किया। कार्यक्रम मंे सरपंच चंदना मेघवाल, प्रधानाचार्य किशोरसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। राउमावि परिसर मंे संयुक्त सचिव भानुप्रताप यादव की अगुवाई मंे केन्द्रीय दल मंे शामिल अधिकारियांे, जन प्रतिनिधियांे एवं ग्रामीणांे ने पौधारोपण किया। इसके उपरांत उन्हांेने भाड़खा की चांदन नाडी का अवलोकन किया। उन्हांेने नाडी परिसर मंे वृक्ष कुंज स्थापित करने के निर्देश दिए।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...