सोमवार, 15 जुलाई 2019

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए

बाड़मेर, 15 जुलाई। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने विभागीय अधिकारियों को जिला प्रशासन तथा केन्द्र सरकार के संबंधित अधिकारियों से सतत् समन्वय रखते हुए प्रदेश के पश्चिमी सीमावर्ती जिलों में टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि किसी क्षेत्र में टिड्डियों के आगमन की सूचना मिलने पर कृषि अधिकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का आंकलन करें। यदि टिड्डियों की संख्या ज्यादा पाई जाती है तो आवश्यकता अनुसार टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव एवं अन्य जरूरी कार्यवाही तत्काल करें। इस संबंध में किसानों और स्थानीय लोगों को भी आवश्यक जानकारी प्रदान करें और उनके संशयों का मौके पर ही निराकरण करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि कि समाचार पत्रों में टिड्डी दल के आक्रमण के संबंध में समाचार प्रकाशित होता है तो आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं। उन्होंने उप निदेशक, कृषि विस्तार को अपने जिले के संबंध में वस्तुस्थिति की दैनिक रिपोर्ट संबंधित संयुक्त निदेशक एवं आयुक्त कृषि के माध्यम से राज्य सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...