सोमवार, 8 जुलाई 2019

931 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव, टिड्डी नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करंे

जिला कलक्टर ने टिड्डी चेतावनी संगठन एवं कृषि विभाग के अधिकारियांे को दिए निर्देश


बाडमेर, 08 जुलाई। टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए। टिड्डी नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा मंे अतिरिक्त संसाधन तैयार रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को टिड्डी चेतावनी संगठन एवं कृषि विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से निपटने संबंधित तैयारियांे की विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि मौजूदा समय मंे पर्याप्त संसाधन है। इसके बावजूद आगामी समय मंे सरहद पार से टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए समुचित तैयारियां सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 15 वाहन टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों के लिए आरक्षित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान टिड्डी चेतावनी संगठन के प्लांट प्रोटेक्शन आफिसर के.वी.चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब तक 931 हैक्टेयर क्षेत्र मंे टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। उन्हांेने बताया कि रामसर तहसील की ग्राम पंचायत बूठिया के जेलून मंे 80, पादरिया ग्राम पंचायत के जुम्मा फकीर की बस्ती मंे 70, भाचभर के बखते की बेरी मंे 50, तामलोर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव तामलोर मंे 80, अमीन का पार मंे 16, बांडासर के त्रिमोही मंे 20, बूठिया के अजबानी मंे 77, जैसिंधर के नोपाट मंे 40, रोहिड़ी के मोती की बेरी मंे 145, रोहिडी मंे 68, बालेवा के देदडि़यार मंे 20, सुंदरा मंे 10 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। उन्हांेने बताया कि गुड़ामालानी तहसील के मालपुरा ग्राम पंचायत के मालपुरा मंे 35, भीलो का गोल मंे 90, हुकमाणी खोथो की ढाणी मंे 20, नोखड़ा मंे जगराम की ढाणी मंे 20, छोटू जरड़ासर मंे 8, आदर्श छोटू मंे 7, शिव की गोरडिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव गोरडि़या मंे 35 तथा देवका ग्राम पंचायत की चतुरगिरी की ढाणी राजस्व गांव मंे 40 हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। इन इलाकांे मंे मेलाथियोन 96 यूएलबी कीटनाशक के अलावा मस्त एवं माइक्रो नियर पौध संरक्षण यंत्रांे से उपचारित कर टिड्डी नियंत्रण किया गया है। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी नियंत्रण के लिए दो नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। इनके दूरभाष 02982-220045, मोबाइल नंबर 9461520342, 9414607764 एवं 02982-220672 है। उन्हांेने बताया कि टिड्डी दलांे का ठहराव होने पर नियंत्रण गतिविधियां संचालित की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...