सोमवार, 3 जून 2019

विद्युत कटौती पर अंकु श के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित करेंःगुप्ता

 बैठक मंे अनुपस्थित रहने पर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी


बाड़मेर, 03 जून। बाड़मेर जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले मंे विद्युत कटौती पर अंकुश लगाने के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी प्रभावी मोनेटरिंग करें। इस बारे मंे शिकायत मिलने पर तत्काल समाधान करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिला मुख्यालय पर भी अनावश्यक बिजली कटौती संबंधित शिकायतंे प्राप्त हो रही है। उन्हांेने विशेष तौर पर गर्मी के मौसम को देखते हुए डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट को प्रभावी मोनेटरिंग के साथ विद्युत कटौती नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने पिछले दिनांे क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोलांे एवं लाइनांे को दुरस्त करने, घरेलू तथा कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से करवाने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को महावीर पार्क के सौन्दर्यकरण के कार्य मंे तेजी लाने, टॉय ट्रेन, ओपन जिम, एंडवेचर पार्क विकसित करने के साथ सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर ने बताया कि इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जा रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर समेत अन्य प्रभावित इलाकांे मंे नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने बताया कि 104 मंे से 60 टयूबवैल खोदे जा चुके है। जबकि कंटीजेंसी प्लान के तहत 36 मंे से 29 टयूबवैल खोदने के साथ 29 कमीशंड किए जा चुके है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे सड़क निर्माण एवं अन्य सुविधाआंे के लिए 62 लाख के टेंडर आमंत्रित किए गए है। जिला कलक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत फायरबिग्रेड एवं एंबूलैस तथा मनरेगा के तहत बेरियांे के जीर्णोद्वार के प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे के संबंध मंे विभागवार सूचना देते हुए प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समेत अन्य विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे बिना अनुमति अनुपस्थित रहने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी बैठक मंे इसकी पुनरावृति होने पर इसको चार्जशीट मंे तब्दील किया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...