सोमवार, 3 जून 2019

अग्नि पीडितों को 2.59 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 03 जून। उपखंड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को 259400 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में सिमालिया कालुडी निवासी आलाराम पुत्र मालाराम को 7900 रूपए की आर्थिक स्वीकृत की गई है। इसी तरह बाडमेर तहसील अन्तर्गत रामसर का कुआ निवासी भोपाराम पुत्र लाधाराम को 8200, हुकमाराम पुत्र भेराराम को 14100, मातासर निवासी खेमाराम पुत्र दुर्गाराम को 7900, रूपाराम पुत्र खरथाराम को 12000 , केरलीनाडी निवासी जगदीश भारती पुत्र रामभारती को 7900, मातासर निवासी चनणाराम पुत्र रावताराम को 7900 रूपये, हिन्दपुरा कपुरडी निवासी रमेशनाथ पुत्र केशनाथ को 4100 रूपये, रामदेवपुरा जाखडों की ढाणी निवासी ओमाराम पुत्र पूनमाराम को 20200 एवं सनावडा निवासी पाबुराम पुत्र हदाराम को 4100, सिणधरी तहसील अन्तर्गत भलखाडी निवासी नभु खां पुत्र तेजा खां को 12300,गुडामालानी तहसील अन्तर्गत ढेलाणी नाडी धोलानाडा निवासी देवाराम पुत्र सुरताराम को 12000, गादेवी निवासी छेलसिंह पुत्र बलवन्तसिंह को 4100,चौहटन तहसील अन्तर्गत उम्मेदपुरा केलनोर निवासी नारायणसिंह पुत्र खुशालसिंह को 12000, केरनाडा निवासी पुराराम पुत्र नरसिंगाराम को 4100, केलनोर निवासी मुकेश कुमार पुत्र पाराराम को 8200 ,कल्याणपुरा केलनोर निवासी पाबुसिुंह पुत्र चिमनसिंह को 12000 , गोपसिंह पुत्र नाथूसिंह को 8200 , केरनाडा निवासी सोनाराम पुत्र लुम्भाराम को 20200, करनाराम पुत्र नवलाराम को 12 हजार, आंटिया निवासी मोहन पुत्र हेराज को 4100, प्रेमसिंह की ढाणी देदुसर निवासी सोहनसिंह पुत्र राजूसिंह को 4100 , धनाड निवासी सुखाराम पुत्र खमाराम को 10000, मिठडाउ निवासी सवाईराम पुत्र बादराराम को 5200, बांकाणा धारासर निवासी बाबुगिरी पुत्र भीमगिरी को 8200, कोठे का तला धारासर निवासी हेमाराम पुत्र खेमाराम को 16100, हनुमान राम पुत्र हेमाराम को 8200 तथा रामदेरिया तला निवासी श्रीमती छगन कंवर पत्नी हिन्दूसिंह को 4100 रूपए आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...