शुक्रवार, 15 मार्च 2019

जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया मॉक पोल


जिला कलक्टर ने स्थाई मतदाता जागरूकता बूथ पर मॉक पोल कर जागरूकता का संदेश दिया

                बाड़मेर, 15 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे स्थापित किए गए स्थाई मतदाता जागरूकता बूथ पर मॉक पोल पर मतदाताआंे को जागरूकता का संदेश दिया।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा एवं जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने स्थाई मतदाता जागरूकता बूथ पर मॉक पोल करने के साथ संधारित किए जा रहे रजिस्टर मंे उनसे संबंधित प्रविष्टियां अंकित की। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बूथ पर नियुक्त कार्मिक अर्जुन कुमार एवं कैलाश जोशी से ईवीएम से मतदान तथा इसके उपरांत मुद्रित होने वाली पर्ची के वीवीपेट के स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के बारे मंे जानकारी ली। कार्मिकांे ने बताया कि ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट से सत्यापन को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिदिन कई लोग मॉक पोल करने के लिए पहुंच रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता ने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदाता तक ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान करने संबंधित जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। इधर, बाड़मेर जिले मंे निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को आम मतदाताआंे के साथ विशेष रूप से दिव्यांगांे को मतदान प्रक्रिया से रूबरू कराया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...