शुक्रवार, 15 मार्च 2019

उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के बारे मंे जानकारी दें : गुप्ता


सूचना केन्द्र मंे जिला कलक्टर ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

                बाड़मेर, 15 मार्च। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के साथ खाने-पीने की वस्तुआंे तथा पेट्रोल मंे मिलावट की जांच के बारे मंे सरल तरीके बताए जाए। ताकि आम आदमी आसानी से सही एवं गलत की जांच कर सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के बारे मंे जानकारी दी जाए। ताकि आमजन मंे उपभोक्ता अधिकारांे के प्रति जागरूकता मंे बढोतरी हो सके। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार मंे उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तोल, अमानक वस्तुआंे की बिक्री के बारे मंे जागरूक किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने पेट्रोल एवं दूध मंे मिलावट की जांच तथा गैस चुल्हे के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे की जानकारी ली। उन्हांेने  विभागीय अधिकारियांे से आमजन को इसके सरल तरीकांे से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी मंे जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, डिस्काम, डेयरी, महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद, चिकित्सा, बाट-माप विभाग समेत अन्य विभागांे की ओर से लगाई गई स्टालांे का अवलोकन करने के साथ इनसे जुड़ी जानकारी ली। उन्हांेने रसद विभाग की स्टाल पर पास मशीन से गेहूं एवं अन्य सामग्री के वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टाल पर पोषाहार, सप्ताह मंे प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित मीनू के बारे मंे उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे तथा विभागीय कार्मिकांे से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, कंवराराम चौधरी, खेमाराम समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे। इससे पहले उन्हांेने फीता काटकर विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी शुभारंभ किया।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...