गुरुवार, 7 मार्च 2019

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को


बाड़मेर, 07 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भगवान महावीर टाउन हाल मंे शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियांे के आयोजन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकांे को सम्मानित किया जाएगा।
                महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनियां, साथिनांे के साथ बड़ी तादाद मंे महिलाएं शामिल होगी। इस दौरान महिलाआंे से संबंधित विभिन्न मुददांे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढाओ से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके अलावा विभाग मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकांे को माता यशोदा पुरस्कार, जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से इस कार्यक्रम मंे उपस्थित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...