गुरुवार, 7 मार्च 2019

12 पाक विस्थपितों को आज वितरित होंगे भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र


बाड़मेर, 07 मार्च। बाड़मेर जिले में निवासरत 12 पाक विस्थापितों को गृह विभाग ने भारतीय नागरिकता देने का निर्णय किया गया है। इनको शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित शिविर के दौरान मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पाक विस्थापित  हमीरसिंह पुत्र उदयसिंह, पदमसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दलपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई पत्नी हितेंद्रसिंह, दरबारसिंह पुत्र कल्याण सिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी भीमसिंह, श्रीमती एवनबाई पत्नी राजपालसिंह, श्रीमती कविता बाई पत्नी सुरेन्द्रसिंह, श्रीमती उगम उर्फ पुस्त बाई पत्नी देवेन्द्रसिंह, मोहरसिंह पुत्र गोकुल सिंह, श्रीमती नखतकंवर पुत्री गोरधन सिंह, श्रीमती लालूबाई पुत्री वाघो जी को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई हैं। इनको शुक्रवार को शिविर के दौरान जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...