शनिवार, 16 मार्च 2019

वोट करण सारूं, नुंतो देवे मारू शुभंकर का लोकार्पण

बाड़मेर जिले में मारू देगा मतदाता जागरूकता का संदेश

बाड़मेर, 16 मार्च। रेगिस्तान में आमजन के सुख दुःख का साथी ऊंट इस बार मारू के रूप में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के साथ मतदान के लिए प्रेरित करेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने शनिवार को बाड़मेर जिले के लिए शुभंकर वोट करण सारूं, नुंतो देवे मारू का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि यह शुभंकर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 29 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन शत-प्रतिशत मतदाता मतदान करें, इसको लेकर जिले में स्वीप मोबाइल वैन के जरिए विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं। रंगोली, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, ईवीएम एवं वीवीपेट के प्रदर्शन से भी आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे 29 अप्रैल को मतदान अवश्य करें।
मारू शुभंकर क्यों: बाड़मेर जिले में रेगिस्तान का जहाज ऊंट आमजन की रोजमर्रा जिंदगी का अभिन्न अंग है। यह पेयजल एवं घरेलू सामान के परिवहन के साथ ग्रामीणों के आवाजाही में काम आता है। पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवान सरहद पार से होने वाली तस्करी, घुसपैठ एवं संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए ऊंट पर गश्त करते है। बाड़मेर में काफी तादाद में उंठ है। ऐसे में इसको मतदाता जागरूकता के लिए शुभंकर के रूप के चयनित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...