शनिवार, 16 मार्च 2019

चुनाव डयुटी में नियुक्त कार्मिक डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

बाड़मेर, 16 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान चुनाव कार्य में नियुक्त, प्रतिनियुक्त समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस, होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं राजकीय तथा निजी अधिग्रहित वाहनों के ड्राईवर, क्लीनर्स, वीडियोंग्राफर, फोटोग्राफर को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ईडीसी) एवं डाक मतपत्र के द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है।  
डाक मतपत्र, ईडीसी प्रकोष्ठ के नोडल ऑफिसर ने बताया कि बाडमेर-जैसलमेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकृत चुनाव डयूटी पर नियुक्त मतदाताओं को ईडीसी के द्वारा तथा अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव डयूटी पर नियुक्त मतदाताओं को डाक मतपत्र के द्वारा मतदान की सुविधा दी गई है। ईडीसी हेतु आवेदन प्रारूप 12 क में तथा डाक मतपत्र हेतु आवेदन प्रारूप 12 में भरकर प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ फोटोयु क्त मतदाता पहचान पत्र एवं चुनाव नियुक्ति आदेश की प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करनी होगी। उन्होने बताया कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 25 मार्च से प्रारम्भ होगा। आवेदन प्रारूप 12 व 12 क प्रशिक्षण स्थल पर वितरण, संग्रहण किये जाएगें। सभी प्रशिक्षणार्थियों को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र एवं चुनाव नियुक्ति आदेश की छाया प्रतियां आवश्यक रूप से अपने साथ लानी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...