मंगलवार, 29 जनवरी 2019

निःशुल्क अध्ययनरत विद्यार्थियांे से संबंधित परिवेदनाएं प्रस्तुत करने के निर्देश


                बाड़मेर, 29 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे आरटीई अधिकनियम के तहत गैर सरकारी विद्यालयांे मंे निःशुल्क सीटस पर अध्ययनरत विद्यार्थियांे के भौतिक सत्यापन एवं फीस पुर्नभरण्या से शेष रहे विद्यालयांे की परिवेदनाआंे का निस्तारण कमेटी के जरिए किया जाएगा।
                जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि गैर सरकारी विद्यालयांे को इसके लिए परिवेदना जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय को 15 फरवरी तक भिजवानी होगी। इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा स्तर पर गठित कमेटी 20 फरवरी को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्हांेने बताया कि प्रारूप क को ई-मेल के जरिए 22 फरवरी को निदेशालय को भिजवाया जाएगा। जबकि परिवेदना की हार्ड कापी मय दस्तावेज 28 फरवरी को निदेशालय को भिजवाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्हांेने भौतिक सत्यापन एवं फीस पुर्नभरण से शेष रहे विद्यालयांे से अपनी परिवेदना निर्धारित तिथि तक भिजवाने के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...