मंगलवार, 29 जनवरी 2019

सीमा सुरक्षा बल ने विद्यालयांे को टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे एवं खेलकूद सामग्री बांटी


सिविक एक्शन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

                बाड़मेर, 29 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाखासर मंे सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने विद्यालयांे को टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे एवं खेलकूद सामग्री वितरित की।
                इस अवसर पर उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने जीवन मंे खेलांे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सर्वागीण विकास के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है। उन्हांेने ग्रामीणांे को सीमा सुरक्षा बल की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्हांेने विद्यार्थियांे को पूर्ण निष्ठा के साथ अध्ययन करके जीवन मंे आगे बढ़ने की प्रेरणा की। इस दौरान अंतर विद्यालयी कबडडी एवं वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमांे को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम मंे राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाखासर एवं राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय भलगांव के लिए पानी की टंकियां, पंखे, दरियां, बैंचे, खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा, रतनसिंह बाखासर, भलगांव सरपंच वीरमाराम, राजूसिंह, तेजदान चारण, कार्यवाहक प्राचार्य भीमाराम गर्ग, श्रवण कुमार, निरीक्षक जवाहर यादव समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणांे ने सिविक एक्शन के तहत खेलकूद प्रतियोगिताआंे के आयोजन एवं शिक्षण सहायक सामग्री वितरण के लिए सीमा सुरक्षा बल का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...