मंगलवार, 29 जनवरी 2019

अहिंसा चौराहे पर शहीद दिवस कार्यक्रम 30 जनवरी को


                बाड़मेर, 29 जनवरी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम मंे अपने प्राणांे की आहुति देने वाले शहीदांे की स्मृति मंे 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की जाएगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर अहिंसा चौराहे पर शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अहिंसा चौराहे पर प्रातः 10.30 बजे शहीद दिवस कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके तहत प्रातः 10.30 से 10.40 बजे तक राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 10.40 से 11 बजे रामधुन एवं गांधीजी के प्रिय भजनांे का गान होगा। इसके उपरांत 11 से 11.02 बजे तक दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा। उन्हांेने बताया कि उप शासन सचिव सामान्य प्रशासन से प्राप्त पत्र के निर्देशानुसार जिले के शैक्षणिक संस्थाआंे, सार्वजनिक उपक्रमांे, वाणिज्य और उद्योग संघांे के सदस्यांे, संबंद्व एसोसिएशन, संगठनांे तथा क्षेत्रीय प्रचार यूनिटांे को शहीद दिवस मनाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके लिए दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः 10.59 से 11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाएगी। इसके उपरांत दो मिनट बाद 11.02 से 11.03 बजे तक पुनः आल क्लीयर सायरन बजाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...