मंगलवार, 1 जनवरी 2019

सुलभ कॉम्प्लेक्स संचालक को नोटिस, रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश

- आश्रय स्थल में व्यवस्थाएं  सुधारने के निर्देश
बाड़मेर, 01 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार शाम जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगर परिषद की ओर संचालित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय स्थल
में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आश्रय स्थल में यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान व्यवस्थापक भंवर दान ने बताया कि यात्रियों को बेड, बिस्तर, स्नान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। उसने बताया कि आज कोई यात्री नहीं ठहरा हुआ है। जिला कलक्टर की ओर से गर्म पानी के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि इसके लिए रॉड की व्यवस्था है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बिस्तरों पर बिछी बेडशीट्स गंदी होने पर आयुक्त अनिल झिंगोनिया को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनको नियमित रूप से बदला जाएं। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने तिलक बस स्टैंड स्थित सुलभ कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कहा। यहां उपस्थित कार्मिक ने बताया कि 5 सुविधा शुल्क के रूप में लिए जाते है। लेकिन वहां खड़े लोगों ने सुविधा शुल्क के रूप में 10 से 20 रुपए वसूलने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त अनिल झिगोनिया को सुलभ कांप्लेक्स संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यहां रेट लिस्ट प्रर्दशित नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त को जिला मुख्यालय के समस्त सामुदायिक शौचालयों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने आयुक्त  को समस्त सामुदायिक शौचालयों का समय - समय पर निरीक्षण करने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक गौतम माथुर, सोहनलाल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...