मंगलवार, 1 जनवरी 2019

प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे दो-दो सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश


मनरेगा के क्रियान्वयन मंे बाड़मेर जिला लगातार छह माह से प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर

                बाड़मेर, 01 जनवरी। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आगामी तीन दिनांे मंे प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे दो-दो सामुदायिक कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। ताकि अधिकाधिक श्रमिकांे को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराया जा सके।
                 जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को मनरेगा की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मनरेगा मंे स्थाई परिसंपतियांे के सृजन के साथ अधिकाधिक लोगांे को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्हांेने पंचायत समितिवार स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि मनरेगा के कार्याें के प्रभावी क्रियान्वयन मंे बाड़मेर जिला लगातार छह माह से प्रदेश मंे प्रथम स्थान पर है। उनके मुताबिक राज्य स्तर पर मनरेगा के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत श्रमिकांे को समय पर भुगतान, औसत मजदूरी, मानव दिवसांे का सृजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के परिवारांे को रोजगार, 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारांे की संख्या संबंधित पैरामीटर्स के आधार पर प्रति माह समीक्षा की जाती है। इसमंे बाड़मेर जिला लगातार छह माह से प्रथम स्थान है। बाड़मेर जिले मंे औसत मजदूरी 177 रूपए प्रतिदिन, 1.38 करोड़ मानव दिवस सृजन के साथ 86 फीसदी समय पर भुगतान, 38 फीसदी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के परिवारांे को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...