गुरुवार, 24 जनवरी 2019

राजस्व मंत्री चौधरी आज बायतु क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे

  राजस्व मंत्री 28 जनवरी तक बाड़मेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

बाड़मेर, 24 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी 28 जनवरी तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने  के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को बायतु क्षेत्र में जनसंपर्क एवं जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुखातिब होंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे बायतु पनजी एवं शाम 5 बजे माडपुरा बरवाला में जनसंपर्क करेगें। चौधरी शनिवार को बालोतरा में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को दोपहर 12 बजे राजकीय महाविद्यालय बायतु में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।दोपहर तीन बजे संतरा में जनसंपर्क कर बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह सोमवार को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की बैठक और 3 बजे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका शाम 4.30 बजे सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...