गुरुवार, 24 जनवरी 2019

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी शुक्रवार को होंगे कई कार्यक्रम


                बाड़मेर, 24 जनवरी। बाड़मेर जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह मुभीछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे शुक्रवार को प्रातः 11 बजेे आयोजित होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि     कोई मतदाता ना छूटे थीम पर कार्य करते हुए जिला, विधानसभा क्षेत्र स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाकर लोगों को लोकतंत्र एवं मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे स्वीप सांप सीढ़ी, फड़ प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध मंे सामान्य जानकारी दी जाएगी। इसके उपरांत मतदाता जागरूकता संबंधित फिल्म प्रदर्शन, प्रश्नोतरी होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी का उदबोधन होगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता नए मतदाताआंे को इपिक वितरण करने के उपरांत बीएलओ, सुपरवाइजर, मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के विजेताआंे तथा स्वीप मंे श्रेष्ठ कार्य के लिए करने वालांे को पुरस्कृत करेंगे। समारोह के अंत मंे उपस्थित लोगांे को शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवा मतदाताओं का अभिनंदन करते हुए ‘‘मतदाता होने पर गर्व है-मतदान के लिए तैयार है’’ का बैज दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख 25 जनवरी रखी गई है। पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदान केन्द्र एवं संबंधित बीएलओ को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...