बुधवार, 16 जनवरी 2019

विधानसभा प्रकोष्ठ का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त


                बाड़मेर, 16 जनवरी। 15वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान विधानसभा प्रश्नांे का पत्युत्तर भिजवाने के लिए प्रकोष्ठ का गठन कर प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। विधानसभा प्रश्न के संबंध मंे किसी भी तथ्य की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर फैक्स 02982-221074 तथा ई-मेल egovbarmer@gmail.com एवं विशेष वाहक से भिजवाने के निर्देश दिए है। विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युत्तर प्रश्न प्राप्ति के 48 घंटांे के भीतर भिजवाने होंगे। आदेश के मुताबिक जिले के समस्त उपखंड अधिकारियांे को अपने-अपने कार्यालय मंे प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ उनसे संबंधित प्रश्नांे का प्रत्युतर जिला कार्यालय को समय पर भिजवाने के निर्देश दिए गए है। इसी तरह विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने पूर्व के बकाया विधानसभा प्रश्नों का जवाब तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए है। आदेश के अनुसार इस सत्रकाल के दौरान विधानसभा प्रश्नों के उत्तर जिला कार्यालय से राज्य सरकार को भिजवाने के लिए सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद्, मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बुधवार को महाप्रबन्धक एवं स्वास्थ्य अधिकारी, गुरूवार को उप निदेशक कृषि विस्तार विभाग बाड़मेर एवं शुक्रवार को अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाड़मेर अपना विशेष वाहक जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाएंगे। उन्हांेने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, भू जल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता , नगर परिषद के आयुक्त एवं पशुपालन विभाग के उप निदेशक को आवश्यकता होने पर विशेष वाहक उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया है। विधानसभा सत्रकाल के दौरान ऑवरआल इन्चार्ज अपर कलक्टर प्रशासन बाड़मेर होंगे, जिनके दूरभाष 02982-220007 है। इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...