बुधवार, 16 जनवरी 2019

मतदाता जागरूकता फोरम से आमजन तक पहुंचेगी मतदान प्रक्रिया की जानकारी


उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने किया मतदाता जागरूकता फोरम का उदघाटन

                बाड़मेर, 16 जनवरी। आमजन तक मतदान प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाने मंे मतदाता जागरूकता फोरम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सरकारी विभागांे, अन्य संस्थानांे एवं संगठनांे मंे इसके जरिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मतदाता जागरूकता फोरम का उदघाटन करते हुए यह बात कही।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे देश में आज से मतदाता जागरूकता फोरम की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से सरकारी कार्यालयांे एवं विभिन्न संगठनांे, संस्थाआंे के कार्मिकांे तक मतदान प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि पात्र मतदाताआंे के नाम मतदाता सूची मंे जुड़वाने के साथ उनको मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने प्रत्येक विभाग मंे मतदाता जागरूकता फोरम गठित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगांे की उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूरी हो गई है, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। उन्हांेने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए कई कदम उठाएं है। मतदाता सूची के अपडेशन के साथ महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदाताआंे के नाम जोड़ने की दिशा मंे वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। उन्हांेने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए विधानसभा की तरह लोक सभा चुनाव संपादित करवाने का अनुरोध किया। इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी ने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी, कॉर्पोरेट ऑफिसेज में फोरम के गठन एवं नोडल अधिकारियांे की नियुक्ति के साथ निर्वाचन प्रक्रिया मतदाता सूची मंे नाम खोजने, नाम जोड़ने एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जाना है। उन्हांेने कहा कि मतदाता जागरूकता फोरम के माध्यम से सरकारी कार्यालयांे के साथ प्राइवेट सेक्टर के संस्थान, स्वयंसेवी संगठन क्विज, प्रश्नोतरी के साथ अन्य मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाएं। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियों ने मतदाता जागरूकता फोरम को प्रभावी बनाने के लिए कई सुझाव दिए। इस दौरान जेएसडब्ल्यू के उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव मितल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, भारत विकास परिषद के डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, डा. भरत सहारण, धारा संस्थान के सोनाराम, बाबूलाल संखलेचा समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
क्या है मतदाता जागरूकता फोरम : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसे मतदाता जागरूकता फोरम के नाम से जाना जाएगा। निर्वाचन विभाग के निर्देशांे के अनुसार कार्यालय प्रमुख इस फोरम के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा विभाग के प्रमुख किसी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी को जिसे निर्वाचन कार्य का अनुभव हो उसे नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। गतिविधियों के आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसका गठन निर्वाचन समिति के सभी सदस्य आपसी सहमति से करेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...