सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

कवि सम्मेलन 11 को, कई जानी मानी हस्तियां करेगी शिरकत


स्वीप आइकन एवं इंडियन आइडल फेम मोतीखान रहेंगे आकर्षण का केन्द्र

                बाड़मेर, 01 अक्टूबर। बालिका सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति आमजन मंे जागरूकता लाने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 11 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसकी तैयारियांे की समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन के दौरान देश के प्रसिद्व कवियांे को आमंत्रित करने के साथ समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि इस कवि सम्मेलन मंे नामी-गिरामी कवियांे को आमंत्रित किया जाए, ताकि बेटियांे को बचाने एवं उनको हर क्षेत्र मंे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का संदेश आमजन तक पहुंचा सके। जिला कलक्टर ने कवि सम्मेलन मंे मतदाता जागरूकता के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने वाले डाक्यूमेट्री प्रदर्शित करने एवं पीएनडीटी एक्ट के बारे मंे आमजन को विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा। कवि सम्मेलन मंे बाड़मेर जिले के स्वीप आइकन एवं इंडियन आइडल फेम मोतीखान भी प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा परंपरागत फड़ वादन किया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डा.ललिता मेहता, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, प्रो. मुकेश पचौरी, नगर परिषद आयुक्त अनिल झिझोलिया समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...