बुधवार, 29 अगस्त 2018

लापरवाही बर्दाश्त नहीं, प्राथमिकता से विकास कार्य पूर्ण करवाएं : राठौड़


विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा, लापरवाह अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

                बाड़मेर, 29 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए लापरवाह अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
                ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने जिला परिषद सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे की पंचायत समितिवार समीक्षा की। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारियांे को कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन विकास अधिकारियांे एवं ग्राम विकास अधिकारियांे की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे लापरवाही रही है, उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं ग्राम विकास अधिकारियांे की बैठकें बुलाकर प्रगति की समीक्षा करने तथा समस्त कार्य 2 अक्टूबर से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन लोगांे के पास आवास निर्माण के लिए जमीन नहीं है, उनको नियमानुसार जमीन आवंटित की जाए। राठौड़ ने अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को बतौर नोडल अधिकारी आवास योजना की मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी प्रति दिन तीन बजे विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने टेग आफिसरांे को नोटिस देने एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृति के उपरांत निरस्त किए गए कार्याें की जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने विकास अधिकारियांे एवं पंचायत प्रसार अधिकारियांे के जरिए प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए विकास कार्य पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करते हुए विभागीय अधिकारियांे को विकास कार्याें मंे अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा। उन्हांेने सबका आभार जताते हुए कहा कि इस तरह से प्रयास किए जाए कि बाड़मेर जिला हर क्षेत्र मंे प्रथम स्थान पर आ सके। बैठक मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, एसएफसी, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्यमंत्री प्रो.डा.महेन्द्र राठौड ़,संसदीय सचिव डा.कैलाश वर्मा, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहनसिंह बघेल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...