बुधवार, 29 अगस्त 2018

विशिष्ट महानिदेशक ने मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियांे का जायजा लिया


                बाड़मेर, 29 अगस्त। विशिष्ट महानिदेशक पुलिस एन.आर.के. रेड्डी ने चौहटन कस्बे मंे एक सितंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                विशिष्ट महानिदेशक एन.आर.के. रेड्डी ने चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के साथ प्रस्तावित सभा स्थल एवं हैलीपेड का निरीक्षण किया। उन्हांेने पुलिस अधिकारियांे को डबल बेरिकेटिंग करने, वाहनों की पार्किग एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात करने के साथ सुरक्षा संबंधित पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्हांेने हैलीपेड से सभास्थल तक मुख्यमंत्री के दौरे के समय प्रस्तावित रूट चार्ट का अवलोकन किया। उन्हांेने सभा स्थल पर डोम का निरीक्षण करने के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया। उन्हांेने डाक बंगले का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव, प्रधान कुम्भाराम सेंवर, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़, थानाधिकारी मनोहर बिश्नोई, आदूराम मेघवाल, हिन्दू सिंह राठौड़, रतन सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...