गुरुवार, 22 नवंबर 2018

चुनाव कार्यो में लगे कार्मिको का भुगतान ऑनलाईन


बाड़मेर, 22 नवंबर। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान, मतगणना दलो एवं चुनाव संबंधी अन्य कार्यो हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों, कार्मिकों को चुनाव कार्य हेतु नियमानुसार देय यात्रा भत्ता, अल्पाहार राशि एवं अन्य देय राशि का भुगतान कोषालय के माध्यम से ऑनलाईन सीधे ही बैंक खातों में किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी मतदान अधिकारियों, कार्मिकों को एम्पलोई आईडी, ऑफिस आईडी, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम मय शाखा आईएफएससी कोड, स्वयं के मोबाईल नम्बर, मूल वेतन इत्यादि सूचना साथ लेकर आनी होगी जिससे उनका भुगतान सीधे बैंक खातो में जमा करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही कार्मिको को यात्रा भत्ता बिल निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करवाये जायेगें जिसमें सभी आवश्यक इन्द्राज कर उसी दिवस जमा कराना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...