शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

जिला मुख्यालय से मिलेगी चुनाव प्रचार के लिए वीडियो वैन की स्वीकृति


                बाड़मेर, 23 नवंबर। जिला स्तर पर अब अभ्यर्थियों एवं जिले की सीमा के भीतर राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार के लिए वीडियो वैन संचालन की स्वीकृति मिल सकेगी।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों एवं प्रत्येक जिले की सीमा क्षेत्र के अंदर राजनीतिक दलों  की ओर से वीडियो वैन संचालन की स्वीकृति जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर से जारी की जा रही हैं। उनके मुताबिक वीडियो वैन में चलने वाली सामग्री का प्रमाणन लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी की अध्यक्षता में बनी समिति की ओर से किया जाएगा। एक से अधिक जिलों में वीडियो वैन संचालन के लिए आवेदन पर स्वीकृति मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...