बुधवार, 14 नवंबर 2018

बाड़मेर जिले में दस केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त


सर्किट हाउस में आमजन केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं

बाड़मेर, 14 नवंबर। बाड़मेर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दस केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं। बाड़मेर प्रवास के दौरान इनका ठहराव सर्किट हाउस में रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस मदन चन्द्र डेका कमरा संख्या 2 मोबाइल 09864078735, बाड़मेर के लिए आईएएस ओमप्रकाश बाकोडिया कमरा संख्या 13 मोबाइल 09420081699, सिवाना के लिए आईएएस दिलिप कुमार टोप्पो कमरा संख्या 14 मोबाइल 09431106262, चौहटन के लिए आईएएस डॉ. अमित सैनी कमरा संख्या 04 मोबाइल 09422644441, पचपदरा के लिए आईएएस देवदत शर्मा कमरा संख्या 05 मोबाइल 09418488858, बायतु के लिए आईएएस एम.रामचंदूडू कमरा संख्या 06 मोबाइल 09430524497, गुडामालानी के लिए आईएएस पुनीत गोयल कमरा संख्या 07 मोबाइल 09888100321 एवं व्यय पर्यवेक्षक-1 आईआरएस काजी सुहैल अनीस अहमद कमरा संख्या 08 मोबाइल 09545382786, पर्यवेक्षक-2 आईआरएस विभोर बदोनी कमरा संख्या 09 मोबाइल 09960238168 तथा पुलिस आब्जर्वर आईपीएस संजीव त्यागी कमरा संख्या-10 मोबाइल 09454400357में उपस्थित रहेंगे। इन केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के बाड़मेर प्रवास के दौरान सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए समन्वय और पर्यवेषण के लिए उप वन संरक्षक विक्रम केसरी प्रधान को नोडल अधिकारी लगाया गया है। विधानसभा चुनाव के संबंध में आमजन सर्किट हाउस में निर्धारित कमरों में केंद्रीय पर्यवेक्षकों से मिल सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...