रविवार, 14 अक्तूबर 2018

विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सोमवार को


          बाडमेर] 14 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए नामांकित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सोमवार 15 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्रवार आयोजित किया जाएगा।
          मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण कालूराम ने बताया कि बाडमेर] चौहटन]शिव एवं गुडामालानी क्षेत्र के विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार पचपदरा, सिवाना एवं बायतु विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक जिला परिषद सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा।
          उन्होने नामांकित विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आदेशित किया है कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित दिनांक, समय एवं स्थान पर पहुंच कर आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की दक्षता के संबंध में निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम व वीवीपेट कार्य प्रणाली के संबंध में टेस्ट पेपर लिया जाएगा। अतः मास्टर ट्रेनर्स उक्त निर्धारित प्रशिक्षण में समय पर पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...